जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना समिति इकाई की बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग घुमारवीं के विश्राम गृह में हुआ। बैठक मंक प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ. सुरेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगराज ने की। उन्होंने पिछले छह महीनों में जिला इकाई की ओर से किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में कहा गया कि सैनिकों की वीरगाथा लिखने के लिए सेना के विभिन्न सम्मानों द्वारा नवाजे गए वीर सैनिकों की सूची
तैयार कर ली गई है। सभी सदस्यों को क्षेत्र बांट सैनिकों के नाम व पते वीर गाथाएं लिखने के लिए उपलब्ध करवाए गए। मुख्यातिथि ने सभी सदस्यों को सैनिकों के प्रति जानकारी एकत्रित करने को कहा। इस तरह से वह सैनिकों की वीर गाथाओं को आज की युवा पीढ़ी के सामने प्रस्तुत कर उनमें देश प्रेम की भावना जागृत कर सकते हैं। जिला मीडिया प्रभारी गुलशन नड्डा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक इंद्र डोगरा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर प्रांत लेखन प्रमुख डॉ. नारायण सहित सदस्य डॉ. रवि, संजय, सुरेश, सन्नी कुमार, सुनील, तेज सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।